उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा मुखिया अखिलेश यादव बोले- सारस की मौत हुई तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे जिम्मेदार - सारस पर अखिलेश यादव का बयान

सपा मुखिया अखिलेश यादव सोमवार काे रायबरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों काे लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. आरिफ के दोस्त सारस काे लेकर भी उन्होंने बयान दिया.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने रायबरेली में कार्यक्रम काे संबोधित किया.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने रायबरेली में कार्यक्रम काे संबोधित किया.

By

Published : Apr 3, 2023, 5:22 PM IST

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने रायबरेली में कार्यक्रम काे संबोधित किया.

रायबरेली : जिले में सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे. उन्होंने गौरा विकासखंड के चरुहार गांव में संचालित एक महाविद्यालय में नव निर्मित कांशीराम की मूर्ति का लोकार्पण किया. इसके पहले उन्होंने जगतपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान भाजपा सरकार पर निशाना साधा. कहा कि आरिफ के दोस्त सारस की अगर मौत होती है तो उसके जिम्मेदार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे.

सपा मुखिया ने बेरोजगारी व अडानी के मुद्दों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार को घेरा. रायबरेली के ऊंचाहार से सपा विधायक व पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय ने अखिलेश यादव का स्वागत जगतपुर में किया. यहीं पर पूर्व सीएम ने एक जनसभा को संबोधित किया. मंच से बोलते हुए अखिलेश यादव ने आरिफ के दोस्त सारस को चिड़ियाघर में भेजने पर योगी सरकार पर निशाना साधा.

सपा मुखिया ने कहा कि अगर सारस की मौत होती है तो इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी की होगी. उसके बाद उन्होंने सीएम योगी पर बेरोजगारी के 4 प्रतिशत होने के मामले पर कहा कि सरकार बेरोजगारी के गलत आंकड़े दे रही है. वो कहते हैं कि हमने प्रति व्यक्ति आय दोगनी कर दी, लेकिन किसान की आय आज भी वही है. अडानी मामले पर कहा की वह दो नंबरी हैं. कार्यक्रम के दौरान जिले के समाजवादियों में फूट साफ नजर आई. मनोज पांडेय के कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद कहीं भी नजर नहीं आए. संबोधन के बाद अखिलेश यादव कांशीराम की मूर्ति का अनावरण करने के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें :आरिफ के दोस्त सारस की कानपुर जू में 24 घंटे सीसीटीवी से हो रही निगरानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details