उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश ने योगी पर साधा निशाना, कहा- गर्मी निकालने की बात करने वाले मतदान के दिन हो जाएंगे धुंआ - sp chief akhilesh yadav

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लालगंज कस्बे में एक जनसभा में एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि किसानों को खाद नहीं मिली. छात्रों को स्मार्टफोन और लैपटॉप नहीं मिले.

etv bharat
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने योगी पर साधा निशाना, सीएम योगी आदित्यनाथ, CM Yogi Adityanath, रायबरेली पहुंचे अखिलेश यादव, Akhilesh Yadav reached Rae Bareli , UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022 Prediction, Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022, UP Election 2022 , up election news in hindi, up election 2022 district wise, UP Election 2022, यूपी चुनाव न्यूज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022, कानपुर पहुंचे अखिलेश यादव, Akhilesh Yadav reached Kanpur

By

Published : Feb 15, 2022, 6:58 PM IST

रायबरेली/कानपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानों का दौर जारी है. राज्य में दो चरणों के मतदान हो चुके हैं और अब राजनीतिक दल आगे की तैयारी में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को लालगंज कस्बे में आयोजित एक जनसभा में एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि गर्मी निकालने की बात करने वाले मतदान के दिन धुंआ हो जाएंगे.

अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए पीएम को सबसे बड़ा झूठ बोलने वाला बताया तो सीएम को स्मार्टफोन न चला पाने का ताना दिया. पूर्व मुख्यमंत्री ने गौशाला से लेकर लैपटॉप वितरण तक में धांधली का भी आरोप लगाया. उन्होंने भाजपा नेताओं को झूठा करार देते हुए कहा कि नौजवानों को नौकरी देने का वायदा किया गया था, लेकिन अभी तक किसी को भी नौकरी नहीं दी. किसानों को खाद नहीं मिली. छात्रों को स्मार्टफोन और लैपटॉप नहीं मिले.

अखिलेश यादव

इसे भी पढ़ेंःपहले चरण से ही साफ, भाजपा का सूबे में होगा सफायाः अखिलेश

गौरतलब है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ से रायबरेली एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जिले की 6 विधानसभाओं से सपा प्रत्याशी और पदाधिकारी से लेकर हजारों कार्यकर्ताओं को उनका बेसब्री से इंतजार था. अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर दिखते ही सपा जिन्दाबाद के नारों का शोर शुरु हो गया.

वहीं, दूसरी ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव कानपुर पहुंचे. उन्होंने कानपुर में महाराजपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी फतेह बहादुर सिंह गिल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने पूरे भाषण में भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया.

अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में जो जितना छोटा नेता होता है उतना छोटा झूठ बोलता है. जैसे-जैसे भारतीय जनता पार्टी में नेताओं का पद बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे झूठ की सीमा भी बढ़ती जाती है. साथ ही उन्होंने बेरोजगारी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आई तो हम बेरोजगारी दूर करेंगे. हम युवाओं को महीने में 1 लीटर पेट्रोल और ऑटो, टेंपो को 6 किलो सीएनजी मुफ्त देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details