रायबरेली: कोरोना की मार झेल रहे जिले को अब सांसद और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी का सहारा मिला है. सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में कोरोना मरीजों की जरूरतों को देखते हुए 25 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे हैं.
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि संकट के इस दौर में जिले में ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मौत न हो, इसको लेकर सांसद सोनिया गांधी बेहद गंभीर हैं. उन्हीं के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा ने जिला अस्पताल को 25 ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराएं हैं. यह सभी 'डी टाइप' जंबो सिलेंडर हैं, जिन्हें अस्पताल के प्रभारी व सीएमएस डॉ. एन के श्रीवास्तव की मौजूदगी में चिकित्सालय प्रशासन को सौंपे गए हैं.