उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: लोकसभा में गरमाया रेल कोच फैक्ट्री का मुद्दा, सोनिया ने उठाये सवाल - रेलवे का निजीकरण

यूपीए चेयरपर्सन और रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी आज संसद में खासी मुखर दिखीं. उन्होंने रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री के मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठाया और कहा कि वर्तमान सरकार कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लोगों की रोजी-रोटी से खिलवाड़ कर रही है. सोनिया ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाये हैं.

लालगंज कोच फैक्ट्री

By

Published : Jul 2, 2019, 11:30 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:यूपीए चेयरपर्सन और सांसद सोनिया गांधी ने आज लोकसभा में सरकार के समक्ष रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण के मुद्दे को उठाते हुए रायबरेली के लालगंज स्थित रेल कोच फैक्ट्री का जिक्र किया. सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए सोनिया ने लालगंज की कोच फैक्ट्री को देश की बेहतरीन और आधुनिकतम फैक्ट्रियों में से एक करार देते हुए कहा कि यहां के मेहनतकश श्रमिकों के हितों की अनदेखी की जा रही है.

लोकसभा में उठा लालगंज कोच फैक्ट्री का मुद्दा

लोकसभा में गरजीं सोनिया गांधी:

  • रेलवे बोर्ड के चेयरमैन की तरफ से देशभर की सभी रेल इकाइयों के निगमीकरण किए जाने की बात कही गयी थी.
  • सौ दिन के एक्शन प्लान के तहत इस निगमीकरण की शुरूआत रायबरेली कोच फैक्ट्री से होनी थी.
  • सोनिया द्वारा इसी मुद्दे को आधार बनाते हुए सरकार पर जोरदार हमला किया गया.
  • सोनिया ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु का भी जिक्र किया.
  • सोनिया गांधी ने कहा 'पंडित नेहरु ने सार्वजनिक क्षेत्रों को 'आधुनिक भारत का मंदिर' कहा था.

एमसीएफ में किसी भी प्रकार का कोई आर्थिक संकट नहीं है और न ही यहां के एम्प्लाइज आर्थिक बदहाली के दिनों से गुजर रहे हैं. सभी को तय समय के अनुसार ही मासिक वेतन का भुगतान किया जाता है. यहां तक कि सभी आउटसोर्स एम्प्लाइज की सैलरी भी समय रहते दी जा रही है.
-आर. पी. शर्मा, मॉडर्न कोच फैक्ट्री के चीफ पीआरओ

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details