रायबरेली : लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है. आज सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती के बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जा रही है.
रायबरेली में सोनिया गांधी 1,20,553 वोटों से चल रही हैं आगे - raebareli news
सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना के रुझान अब सामने आने लगे हैं. कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली रायबरेली लोकसभा सीट पर अब तक पोस्टल बैलेटों की गिनती के बाद ईवीएम की गिनती जारी है. अब तक के रूझानों में कांग्रेस आगे चल रही है.
![रायबरेली में सोनिया गांधी 1,20,553 वोटों से चल रही हैं आगे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3359199-223-3359199-1558586990871.jpg)
मतगणना में आ रहे शुरुआती रूझान में कांग्रेस पार्टी 1,20,553 वोटों से आगे चल रही है. रायबरेली में कांग्रेस से उम्मीदवार सोनिया गांधी हैं. उनको टक्कर देने के लिए बीजेपी से प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह तो वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम सिंह यादव हैं.
मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं. वहीं मतगणना के लिए अधिक संख्या में मतगणनाकर्मी लगे हुए हैं.