रायबरेली:कांग्रेस अध्यक्ष व रायबरेली सांसद सोनिया गांधी ने अपनी बची हुई सांसद निधि 1 करोड़ 17 लाख 77 हजार रुपये जिले के कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए रायबरेली जिलाधिकारी को सौंपी है.
सोनिया गांधी ने रायबरेली डीएम को लिखी चिट्ठी, सांसद निधि से दिए 1.17 करोड़ रुपये - Rae Bareli MP Sonia Gandhi
रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी ने जिले में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है. सोनिया गांधी ने अपनी बची हुई सांसद निधि 1 करोड़ 17 लाख 77 हजार रुपये जिले के कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए रायबरेली डीएम को सौंपी है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले काफी समय से बीमार हैं और अस्वस्थता के कारण लंबे समय से रायबरेली वासियों के सुख-दुख में स्वयं शामिल नहीं हो पाती, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में प्रियंका गांधी वाड्रा व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और सोनिया गांधी के प्रतिनिधि के एल शर्मा लगातार जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कांग्रेस के गतिविधियों को धार देते रहे हैं. सोनिया गांधी का यह पत्र ऐसे समय जारी हुआ है. जब जिले में 5 हजार के करीब कोरोना संक्रमित एक्टिव है और दिन प्रतिदिन इस भयावह महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है.
इसे भी पढ़ें-सोनिया के क्षेत्र में मतदान जारी, केंद्रों पर दिखी महिलाओं की कतारें