रायबरेली: उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा कानपुर घटनाक्रम में शहीद हुए रायबरेली के एसओ महेश यादव के घर बनपुरवा गांव उनके परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान शहीद शिवराजपुर एसओ महेश यादव के बेटे विवेक नारायण ने डिप्टी सीएम से पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. जिसके बाद उपमुख्यमंत्री ने उनको आश्वासन भी दिया है.
शहीद एसओ के बेटे ने डिप्टी सीएम से की सीबीआई जांच की मांग परिजनों से व्यक्त की शोक संवेदना
दरअसल डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा शहीद एसओ के परिजनों से मिलने मंगलवार को उनके घर पहुंचे थे. मुलाकात के दौरान डिप्टी सीएम ने शहीद के परिजनों को सांत्वना राशि का प्रमाण पत्र दिया और शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान परिजनों ने घटना के बाद से चल रही मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए घटना की निष्पक्ष जांच के लिए मामले को सीबीआई को सौंपे जाने की मांग की.
घटना की सीबीआई जांच की मांग
एसओ महेश यादव के बड़े बेटे विवेक नारायण ने बताया कि डिप्टी सीएम उनसे मिलने आए थे. उन्होंने बताया कि घटना के दोषियों की सिस्टम में गहरी पैठ और राजनीतिक पहुंच की बात भी सामने आ रही है. यही कारण है कि उनसे मुलाकात के दौरान घटना की सीबीआई जांच की मांग की गई है. डिप्टी सीएम ने उनको आश्वासन भी दिया है.