रायबरेली:नए वर्ष के पहले दिन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश सिंह ने बीते वर्ष में अपने गृह जनपद रायबरेली के लिए कराये गए कार्यों का ब्यौरा दिया है. इसके अलावा उन्होंने 2023 में यहां के विकास को लेकर किए जाने वाले कामों का संकल्प भी लिया है. इस दौरान उन्होंने एम्स रायबरेली तक पहुंचने में होने वाली असुविधाओं को सुगम बनाने के लिए रेलवे लाइन पर फ्लाई ओवर, शहर भर में कई स्थानों पर डिवाइडर रोड और बाईपास के अलावा किसानों के लिए सुविधा केंद्र, दो नवीन मंडियों का निर्माण और जिले की सीमा में सत्तर किलोमीटर तक बहने वाली गंगा नदी के किनारे गोकना घाट, डलमऊ घाट और गेगासों घाट के जीर्णोद्धार के लिए उनके प्रयास से करोड़ों रुपये की निधि का मिलना 2022 की उपलब्धियां बताई हैं.
वहीं, जिला पंचायत सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार उधानमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्षा रंजना चौधरी के साथ वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान बीते वर्ष में अपने व जिला पंचायत द्वारा कराए गए कार्यो का लेखा जोखा दिया. इसके साथ ही इस वर्ष कराए जाने विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी साझा की.