रायबरेली: जिले में हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लोग इससे बचने के लिए सरकारी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. बुधवार को महाराजगंज कस्बे में संचालित डाकघर के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हुआ.
डाकघर के बाहर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर धज्जियां उड़ाई लोग यहां पर आधार कार्ड बनवाने और अन्य कार्यों के लिए आये हुए थे. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. साथ ही उन्होंने चेहरे पर मास्क भी नहीं लगाया था. वहां मौजूद विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों ने भी किसी को समझाना उचित नहीं समझा.
जिले में अब तक 110 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.अब जिले में 35 एक्टिव केस हैं. इसके बाद भी लोग कोरोना से खुद को बचाने का प्रयास नहीं कर रहे हैं. लोग न तो चेहरे पर मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. यह नजारा शहर से लेकर गांव तक हर जगह देखा जा रहा है.
महाराजगंज कस्बे के डाकघर के बाहर आधार कार्ड बनवाने और अन्य कार्यों के लिए आये लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. किसी ने मास्क नहीं लगाया हुआ था. वहां मौजूद विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों ने भी किसी को समझाना उचित नहीं समझा. साथ ही वहां पर पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी नहीं दिखे. ऐसी लापरवाही आने वाले दिनों में संकट का कारण बन सकती है. कुछ लोगों की लापरवाही से इस महामारी की चपेट में हजारों लोग आ सकते हैं.
यहां पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की भी अपील की जा रही है. इसको लेकर पुलिस को भी अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.
-मानिकचंद, सहायक अधीक्षक डाकघर