उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में लाखों रुपये की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. कई राज्यों में अफीम की तस्करी करने वाले को पुलिस ने धरदबोचा है. पुलिस ने अफीम तस्कर के पास से चार किलो अफीम बरामद की है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

अफीम तस्कर को किया गया गिरफ्तार
अफीम तस्कर को किया गया गिरफ्तार

By

Published : May 19, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जनपद में सोमवार को पुलिस ने एसटीएफ की टीम के साथ मिलकर एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अफीम तस्कर के पास से चार किलो अफीम बरामद की है. इस अफीम की कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है. यह अफीम कई राज्यों में सप्लाई की जा रही थी.

लाखों रुपये की अफीम बरामद
उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी अकरम काफी लंबे समय से मादक पदार्थो की तस्करी के काम में लगा हुआ था. इसकी सूचना लखनऊ एसटीएफ को मिली तो उन्होंने उस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया. मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ की टीम को जानकारी मिली कि सोमवार को मादक पदार्थ लेकर एक ट्रक रायबरेली के गदागंज क्षेत्र से निकलने वाला है. वहीं एसटीएफ की टीम ने रायबरेली पुलिस के साथ मिलकर गदागंज क्षेत्र के सरदारगंज तिराहे पर जाल बिछा दिया. इसके साथ ही एक डीसीएम को रोककर उसकी तलाश ली गई, तो उसमें से चार किलो अफीम बरामद की गई है.

कई राज्यों में किया जाता था आपूर्ति
पुलिस ने जब डीसीएम चालक नासिर से पूछताछ की तो, उसने बताया कि हम और बरेली निवासी अकरम मादक पदार्थो की तस्करी करते है. उसने झारखंड से अफीम एक व्यक्ति से खरीदी थी. नासिर ने बताया कि वह इसे लेकर बरेली जा रहा था. वहां से इसे पंजाब हरियाणा राज्यो में बेचना जाना था.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है. अफीम की कीमत अंतराज्यीय स्तर पर 20 लाख और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 80 लाख रुपये बताई जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details