रायबरेली: अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पहला कार्यक्रम सलोन तहसील में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक का है. सलोन में एक घंटा बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री गौरीगंज का रुख करेंगी. बता दें, कोरोना काल में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का यह अपने संसदीय क्षेत्र में पहला दौरा है. हालांकि इस दौरान वह ऑनलाइन माध्यमों से आम जनता से रूबरू होती रही हैं.
रायबरेली: 20 अक्टूबर को स्मृति ईरानी करेंगी संसदीय क्षेत्र का दौरा - 20 अक्टूबर को अमेठी आएंगी स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी. मंगलवार को स्मृति सलोन तहसील में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करेंगी. कोरोना काल में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का यह अपने संसदीय क्षेत्र में पहला दौरा है.
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री मंगलवार करीब सुबह 7 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से विमान द्वारा लखनऊ के लिए रवाना होंगी. लखनऊ से सड़क मार्ग के जरिए रायबरेली होते हुए सलोन जाएंगी. सलोन में अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं के बाबत समीक्षा बैठक में शिरकत के बाद सीधे अमेठी का रूख करेंगी. सोमवार यानी आज केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम को लेकर दिन भर बैठकों का दौर चलता रहा.
सलोन एसडीएम अंशिका दीक्षित ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के दौरे का प्रोटोकॉल आया है. मंगलवार को तहसील परिसर में ही समीक्षा बैठक का आयोजन होगा. सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. करीब 1 घंटा सलोन में बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री का अमेठी जाने का कार्यक्रम है. वहीं शाम को दिल्ली वापसी का भी कार्यक्रम है.