उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी के सभी ग्राम पंचायतों-न्याय पंचायतों को जल्द मिलेंगी बैंकिंग सुविधाएंः स्मृति ईरानी - अमेठी

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अग्रणी बैंक द्वारा आयोजित ग्राहक संपर्क कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सलोन पहुंची. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत में कहा कि आने वाले एक वर्ष में अमेठी संसदीय क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों और न्याय पंचायतों को बैंकिंग सुविधाओं से लैस किया जाएगा.

रायबरेली पहुंची स्मृति ईरानी.

By

Published : Oct 23, 2019, 5:09 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेलीः जिले के अग्रणी बैंक द्वारा आयोजित ग्राहक संपर्क अभियान में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सलोन पहुंची. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी की ग्राहक संपर्क अभियान पहल की जमकर सराहना की.

वहीं कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम के तहत जिले के लगभग सभी बैंकों ने हजारों की संख्या में आए आवेदकों को ऋण वितरण किया. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने बैंक ग्राहक संपर्क अभियान के माध्यम से ‘बैंक आपके द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया.

रायबरेली पहुंची सांसद स्मृति ईरानी.

ग्राम पंचायतों और न्याय पंचायतों को मिलेंगी बैंकिंग सुविधाएं
कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि सालों तक बैंकिंग सुविधाओं से वंचित रहने वाले अमेठी और रायबरेली क्षेत्र में सिर्फ, इस कार्यक्रम के माध्यम से 4205 आवेदकों को करीब 101 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ है.

एक साल में मिलेंगी बैंकिंग सुविधाएं
बैंकों की इस पहल को अभूतपूर्व करार देते हुए स्मृति ईरानी ने दावा किया कि आने वाले एक वर्ष में अमेठी संसदीय क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों और न्याय पंचायतों को बैंकिंग सुविधाओं से लैस किया जाएगा. कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद स्मृति ईरानी सलोन से वापस अमेठी के लिए रवाना हो गई.

पढ़ें-रायबरेली: जनपद दौरे के दौरान शिव भंडारे में पहुंचीं प्रियंका गांधी, ग्रहण किया प्रसाद

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details