उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दो दिवसीय कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम का किया शुभारंभ - स्मृति ईरानी ने कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम का शुभारंभ किया

रायबरेली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दो दिवसीय कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम का शुभारंभ किया. दरअसल, भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन वित्तीय सेवाएं विभाग के निर्देश पर सभी बैंक ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इसी क्रम में दूसरे चरण में प्रदेश के 19 जिलों में 22 से 25 अक्टूबर तक आउटरीच इनीशिएटिव कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दो दिवसीय कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम का किया शुभारंभ

By

Published : Oct 24, 2019, 12:33 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन वित्तीय सेवाएं विभाग के निर्देश पर, सभी बैंक ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इसी क्रम में दूसरे चरण में प्रदेश के 19 जिलों में 22 से 25 अक्टूबर तक आउटरीच इनीशिएटिव कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी के तहत बुधवार को रायबरेली के सलोन में इसका आयोजन जिले के अग्रणी बैंक बॉब द्वारा किया गया था. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी पहुंची.

कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम का हुआ शुभारंभ.
स्मृति ईरानी ने कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम का किया शुभारंभदरअसल, वैश्विक मंदी के असर को कम करने व त्योहारों से पहले आम लोगों की जरूरतों को पूरा करने के मकसद से मोदी सरकार द्वारा वित्त मंत्रालय द्वारा, कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम के आयोजन के निर्देश जारी किए थे. इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर बैंक रिटेल, कृषि और एमएसएमई क्षेत्र में ऋण मुहैया कराने पर जोर दिया गया. कार्यक्रम में सभी सरकारी बैंकों के साथ निजी बैंकों द्वारा ऋण बांटने के स्टाल लगाएं गए. इस दौरान करीब 4,205 कस्टमर ने आवेदन किया था. जिनमें करीब 100 करोड़ से ऊपर के ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई.इस अवसर पर सलोन विधायक दल बहादुर कोरी के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रदेश प्रमुख महाप्रबंधक व स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) के कन्वीनर रामजस यादव समेत सभी बैंकों के क्षेत्रीय स्तर के आला अधिकारी मौजूद रहे.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details