रायबरेली:केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे रायबरेली पहुंची. जहां उन्होंने खेल महाकुंभ कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उसके बाद डीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ के लिए पहुंची. जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर फीता काटकर प्लांट का उद्घाटन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ ही बछरांवा से विधायक राम नरेश रावत भी मौजूद रहे.
यूपी विधानसभा चुनाव के घमासान के बीच सांसद स्मृति ईरानी लगातार अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी और रायबरेली का दौरा कर रही हैं. आज भी वह डीह में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए सड़क मार्ग से लखनऊ से रायबरेली पहुंची और डीह कस्बे में आयोजित खेल महाकुंभ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जिसके बाद उन्होंने सीएचसी डीह में बने ऑक्सीजन प्लांट का भी उद्घाटन किया.