रायबरेली:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आयी हैं. स्मृति द्वारा अमेठी को दी जाने वाली कई सौगातों से अब रायबरेली को भी अपने विकास को लेकर आस जगी है. क्योंकि दशकों तक रायबरेली और अमेठी के विकास को एक साथ गति देने की बात होती आई है. हालांकि दशकों तक गांधी परिवार के अभेद गढ़ के रुप मे पहचान बनाने में कामयाब रहे अमेठी-रायबरेली में से अमेठी ने ही गांधी परिवार के वारिस राहुल गांधी को बेदखल करने का काम किया और उसी का फायदा फिलहाल उसे मिलता दिख रहा है.
अमेठी मिलने वाली इन सौगातों पर रहेगी रायबरेली की नजर -
अमेठी संसदीय क्षेत्र में रायबरेली जिले की तहसील और विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है. यही वजह है कि अमेठी सांसद का दखल रायबरेली में भी रहता है. जबतक सोनिया गांधी और राहुल, इन जगहों से सांसद हुआ करते थे, तब बात परिवार तक सीमित रहती थी. फिलहाल रायबरेली में दो अलग-अलग दलों का प्रतिनिधित्व है. इसलिए दोनों ही क्षेत्रों में सियासी हलचल का तेज होना स्वाभाविक है.
अमेठी-रायबरेली रेल मार्ग दोहरीकरण से लेकर स्मृति द्वारा दिखाई जा रही सक्रियता को लेकर कई दशकों से अधूरी पड़ी परियोजनाओं के पूरा होने की उम्मीद जगी है. इसके अलावा अमेठी-ऊंचाहार रेल मार्ग बनाएं जाने को लेकर स्मृति ईरानी रेल अधिकारियों से लेकर रेल मंत्री तक से मिलने में गुरेज नहीं करती हैं. इस वजह से प्रोजेक्ट के जल्द शुरु होने आस लगाई जा रही है. इन दोनों ही बड़ी योजनाओं से अमेठी के साथ-साथ रायबरेली को भी फायदा मिलने जा रहा है. साथ ही रायबरेली के उस भाग को जिससे रेल नेटवर्क अभी तक अछूता रहा उसे अब अपना सपना पूरा होता दिख रहा है.