रायबरेली: मोदी सरकार की फ्लैगशिप योजना ने कौशल विकास मिशन के जरिए युवाओं को रोजगार देने पर काफी जोर दिया है. इस योजना के तहत प्रशिक्षण देने में रायबरेली सूबे के अग्रणी जनपदों में शुमार हो चुका है. शहर के गोरा बाजार स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में कौशल विकास मिशन अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत इससे जुड़े युवाओं को कौशल की बारीकियां सीखने का अवसर मिल रहा है.
कौशल विकास से गुर सीख रहे युवा. युवाओं को मिशन से जोड़ने पर जोर:
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के रायबरेली के नोडल प्रभारी आरएन त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. साथ ही कौशल विकास मिशन की प्रगति रिपोर्ट साझा की और उससे जुड़े कई दावे भी बताए.
नोडल प्रभारी कहते हैं कि सरकार की मंशा के अनुरुप युवाओं के इस मिशन से जोड़ने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है. कौशल विकास मिशन की प्रगति रिपोर्ट में वे बताते हैं कि बीते वित्तीय वर्ष में शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य 2635 के सापेक्ष जनपद में करीब 4 हजार से ज्यादा प्रशिक्षुओं को रोजगार परक दक्षता हासिल कराई जा चुकी है. प्रशिक्षुओं के प्लेसमेंट के बारें जानकारी देते हुए उन्होनें बताया कि फिलहाल करीब 1250 से ज्यादा प्रशिक्षुओं को नौकरी भी दिलाई जा चुकी है. जो बाकी है उनका भी असेसमेंट पूरा करके जल्द ही प्लेसमेंट का हिस्सा होंगे.
महिलाओं के लिए भी रोजगार कोर्स:
कौशल विकास मिशन के तहत दिए जाने वाले प्रशिक्षण के बारें में बताते हुए आर एन त्रिपाठी दावा करते है कि इस पूरे मिशन की खासियत यह है कि इसमे पुरूषों के अलावा महिलाओं से भी जुड़े कई रोजगार परक कोर्सेज को संचालित किया जा रहा है.
ये कोर्स किए जा रहे संचालित:
इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल के अलावा महिला वर्ग के लिए ब्यूटीशियन, हेयर व स्किन केअर एम्ब्रायडरी समेत दोनों वर्ग के लिए आईटी, बैंकिंग,एकाउंटिंग व हॉस्पिटैलिटी से जुड़े कोर्सेज भी शामिल है.