रायबरेली: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी हो रही है. मरीजों की संख्या कम होने पर जिला अधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने शनिवार से एकल दुकानों को खोलने का निर्णय किया है. जिलाधिकारी ने बताया कि सैलून और शॉपिंग मॉल्स को छोड़कर अन्य दुकानें खोली जाएंगी.
रायबरेली में आज से खुलेंगी दुकानें, सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
यूपी के रायबरेली में जिला प्रशासन ने शनिवार से एकल दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.
खुलेंगी एकल दुकानें
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बताया कि दुकानों पर लॉकडाउन के नियमों व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST