उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: बारिश ने धोए लक्ष्य प्राप्ति के दावे, नवरात्रि में निबंधन कार्यालय में पसरा सन्नाटा - silence in registration office of raebareli

यूपी के रायबरेली में बारिश की वजह से नवरात्र पहले ही दिन निबंधन कार्यालय में काफी मंदी देखने को मिली. इस कर्यालय में रजिस्ट्री के सम्बंध में सरकारी मुहर का कार्य किया जाता था. वहीं इन दिनों कर्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है.

निबंधन कार्यालय पर पसरा सन्नाटा

By

Published : Oct 1, 2019, 8:34 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश का असर निबंधन कार्यालय पर नवरात्रि के दौरान देखने को मिला. जहां आमतौर पर नवरात्रि के दिनों में भारी भीड़ देखी जाती थी. निबंधन कार्यालय में खरीद-फरोख्त से जुड़े तमाम रजिस्ट्री और करारनामों पर सरकारी मुहर की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाता था. वहां सन्नाटा पसरा नजर आया.

निबंधन कार्यालय पर रहा सन्नाटें का माहौल.

रजिस्ट्री कराने वालों की संख्या में आई कमी
रायबरेली सदर के उप निबंधक प्रभाष सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से रजिस्ट्री कराने वालों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. नवरात्रि को देखते हुए उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस संख्या में भारी इजाफा होगा. बीते माह मुख्यालय द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 52 फीसदी की प्राप्ति हुई. इसको स्वीकार करते हुए प्रभाष सिंह ने दावा किया कि आने वाले माह में इसकी भरपाई का भरसक प्रयास किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- रायबरेली: बीजेपी एमएलसी के तंज पर सपा विधायक का पलटवार

मौसम बना मंदी का कारण
हालांकि आर्थिक मंदी के असर को प्रभाष सिंह ने नकारते हुए मौसम की मार को ही इसकी प्रमुख वजह बताई. जानकार भले ही इसे 'इकोनॉमिक स्लो डाउन' के बढ़ते प्रभाव के कारण प्रॉपर्टी खरीदारों में आई कमी का असर बता रहे हों, लेकिन विभागीय अधिकारी मंदी का कारण बारिश को ही बता रहे हैं.














Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details