रायबरेली:दिल्ली में हुए दंगों पर जिले के प्रख्यात पशु सेवी व पर्यावरणविद् श्याम साधु ने दंगाइयों के खिलाफ जमकर निशाना साधा है. दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील करते हुए श्याम साधु ने कहा कि किसी भी सूरत में ऐसे दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए.
दंगाइयों के खिलाफ जमकर निशाना साधा
दिल्ली में प्रदर्शन करने वाले लोगों पर हमलावर रुख अपनाते हुए श्याम साधु ने कहा कि कुछ माह पूर्व तक दिल्ली भीषण प्रदूषण के गिरफ्त में थी, तब लोग पर्यावरण सहेजने सड़कों पर क्यों नहीं उतरे थे. साथ ही श्याम साधु ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर लगाम लगाने की बात भी कही है.