उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: गंगा सफाई को लेकर श्याम साधु ने सरकार पर साधा निशाना - रायबरेली समाचार

पीएम मोदी व सीएम योगी की तारीफ करने वाले श्याम साधु गंगा सफाई को लेकर सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार किया है. उनका आरोप है कि गंगा सफाई के प्रति लगातार जागरुक करने वालो की सरकार लगातार अनदेखी कर रही हैं.

श्याम साधु

By

Published : Nov 12, 2019, 4:52 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेलीः गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित करने की मांग लेकर डलमऊ के गंगा तट पर कई दिनों तक विख्यात पशु सेवी व पर्यावरणविद श्याम साधु ने अनशन किया था. श्याम साधु ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर सरकार पर गंगा सफाई को लेकर लापरवाही किए जाने की बात कही. श्याम साधु प्रख्यात पशु सेवी व पर्यावरणविद है. इससे पहले सरकार के शासनकाल में गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने को लेकर श्याम साधु द्वारा 49 दिनों का अनशन भी किया था.

सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार करते श्याम साधु.


श्याम साधु केंद्र व सत्तारुढ़ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, गंगा को लेकर अब तक सरकार के किसी पहल के सकारात्मक परिणाम देखने को नहीं मिले हैं. नमामि गंगे व निर्मल गंगा के नाम से शुरु हुई परियोजनाओं के उम्मीदों के अनुरुप परिणाम नहीं आए है. श्याम साधुन आगे कहते है कि गंगा से जुड़े आंदोलनों में सक्रिय लोगों से रायशुमारी न लेकर सरकार बड़ी भूल कर रही है. उसका नतीजा है कि परिणाम सामने नहीं आ रहा हैं.

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्याम साधु कहते हैं, कि भारतीय संस्कृति के पर्व अपने साथ वैज्ञानिकता का भी समावेश करते हैं. इसके साथ गंगा सफाई के लिए जनमानस को जागरूक होने की अपील करते हैं. गंगा को भारतीय संस्कृति से जोड़ते हुए श्याम साधु कहते हैं कि मोक्षदायिनी गंगा सनातन संस्कृति में रची बसी है. यही कारण है कि खुद उनके द्वारा गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित करने के लिए पहल की गई थी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details