राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बताया. रायबरेलीः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को प्रयागराज से लौटते हुए प्रतापगढ़ के पट्टी सपा विधायक राम सिंह पटेल के रायबरेली कोतवाली क्षेत्र स्थित आवास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाजपा सरकार को झूठी सरकार बताया. उन्होंने जिलों के नाम बदलने पर कहा कि हमारी सरकार आने पर फिर पुराने नाम रख दिए जाएंगे. वहीं, इन्वेस्टर समिट पर कहा कि यूपी में कितना इन्वेस्ट कराया गया है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव शुक्रवार को रायबरेली पहुंचे. जहां वह जेल में बंद विधानसभा चुनाव में सदर सीट से प्रत्याशी रहे आरपी यादव से मिलने वाले थे. लेकिन प्रशासन ने आरपी यादव को एक दिन पहले ही सुल्तानपुर जेल शिफ्ट कर दिया. शिवपाल यादव ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हमने दो दिन पहले ही जिलाधिकारी और जेल अधीक्षक को सूचना दी थी. उसके बावजूद उन्हें सुल्तानपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया. शिवपाल यादव ने कहा कि अधिकारी बेईमानी पर उतारू हैं. इन लोगों ने आरपी यादव को सुल्तानपुर जेल शिफ्ट कर दिया. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा चिट्ठी भेजे जाने के बावजूद भी उसका जवाब नहीं दिया गया. उन्होने कहा कि उन्हें मिलना ही होगा तो वह सुल्तानपुर जेल में भी मिल लेंगे. लेकिन अधिकारियों का यह रवैया ठीक नहीं है.
वहीं, प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बारे में मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इससे पहले भी समिट हुई है. भाजपा बताये कि प्रदेश में कौन सी फैक्ट्री लग गई. इस दौरान उन्होंने सरकार पर लोकतंत्र का मखौल उड़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल जनता को बेवकूफ बना रही है. साथ ही विपक्ष को बर्बाद करने पर लगी हुई है. शिवपाल यादव ने कहा कि सत्ता में रहते हुए हमारी पार्टी विपक्ष का सम्मान करती थी. लेकिन भाजपा केवल झूठे मुकदमे लगा रही है.
लखनऊ में हो रहे इन्वेस्टर समिट के सवाल पर कहा भाजपाई झूठे हैं. इन्वेस्टमेंट की सच्चाई का पता बाद में चलेगा. शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार में तैनात अधिकारियों को भी अपरोक्ष रूप से धमकी देकर कहा कि मेरी सरकार आने पर काम करने का तरीका सिखाएंगे. स्वामी प्रसाद मौर्य की शूद्र के सवाल पर उन्होंने कहा मैंने पहले भी कहा था कि यह उनका है व्यक्तिगत बयान है. अखिलेश यादव के अपने को शूद्र कहने और स्वामी प्रसाद मौर्य का कद शिवपाल के बराबर कर देने के सवाल पर शिवपाल यादव जवाब देने से बचते नजर आए. लखनऊ का नाम बदलने के सवाल पर उन्होंने कहां यह परंपरा जो भाजपा बना रही है. उसी पर चलकर हमारी सरकार आने पर सारे जनपदों के नामों को पुनः पुराने नाम कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- UP GIS-2023 : लखनऊ के हर चौराहे पर दिखी प्रदेश की संस्कृति की झलक, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति