रायबरेली:बछरांवा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के पास नैया नाले में गांव के ही एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी मच गई. मृत युवक की पहचान राम बहादुर के तौर पर हुई है. युवक बुधवार शाम को शौच के लिए घर से निकला था, जिसके बाद वो घर नहीं पहुंचा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- घटना बछरांवा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव की है.
- हसनपुर के नाले में ग्रामीणों ने एक शव को नाले में बहते हुए देखा, जिसके बाद सनसनी फैल गई.
- ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला तो उसकी शिनाख्त राम बहादुर के तौर पर हुई.
- युवक बुधवार की शाम शौच के लिए घर से निकला था और उसके बाद वो घर नहीं पहुंचा.
- गुरूवार की सुबह जब उसकी तलाश शुरू हुई तो वो नाले में मृत अवस्था मे मिला.
- युवक के मृत्यु की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया.
- सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.