रायबरेली:जिले में विद्या भारती द्वारा विज्ञान, वैदिक गणित और संस्कृत बोध परियोजना के समागम कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने की. तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 49 जनपदों के 650 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: जौनपुर में काला जादू: 14 मौतों के बाद मर्द बना औरत
इसके अलावा संस्कृत बोध परियोजना को लेकर भी विद्या भारती इस आयोजन के जरिए विशेष पहल कर रहा है. वर्तमान की शिक्षा व्यवस्था पर प्रहार करते हुए प्राचार्य बालकृष्ण कहते हैं कि शिक्षा को केवल परीक्षा में अच्छे अंक लाने तक सीमित न रखते हुए विद्यार्थियों के संस्कार, आचार-विचार की शुद्धता और सुचिता बरकरार रखने पर भी जोर दिया जाएगा.