उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: विज्ञान, वैदिक गणित, संस्कृत बोध परियोजना का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में विद्या भारती द्वारा विज्ञान, वैदिक गणित और संस्कृत बोध परियोजना के समागम कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 49 जनपदों के 650 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे.

विज्ञान, वैदिक गणित, संस्कृत बोध परियोजना का शुभारंभ

By

Published : Nov 5, 2019, 5:02 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली:जिले में विद्या भारती द्वारा विज्ञान, वैदिक गणित और संस्कृत बोध परियोजना के समागम कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने की. तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 49 जनपदों के 650 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे.

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते प्रधानाचार्य.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत में कार्यक्रम की विशेषता उजागर करते हुए रायबरेली शहर के लखनऊ रोड पर स्थित गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य बालकृष्ण सिंह ने बताया कि वैदिक गणित प्राचीन भारत की पहचान रही है. इसी के बलबूते ऋषि मुनियों ने अपनी काबिलियत का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया था. अब उसी वैदिक गणित के सहारे छात्रों को आसान तरीके से विषय में महारथ हासिल करने का अवसर प्रदान किया जाएगा. वैदिक गणित पर आधारित प्रश्न मंच, मॉडल, पत्र वाचन और प्रयोग समेत कई रुप में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.

यह भी पढ़ें: जौनपुर में काला जादू: 14 मौतों के बाद मर्द बना औरत

इसके अलावा संस्कृत बोध परियोजना को लेकर भी विद्या भारती इस आयोजन के जरिए विशेष पहल कर रहा है. वर्तमान की शिक्षा व्यवस्था पर प्रहार करते हुए प्राचार्य बालकृष्ण कहते हैं कि शिक्षा को केवल परीक्षा में अच्छे अंक लाने तक सीमित न रखते हुए विद्यार्थियों के संस्कार, आचार-विचार की शुद्धता और सुचिता बरकरार रखने पर भी जोर दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details