रायबरेली: जिले में शनिवार को सरदार सेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सांसद सोनिया गांधी के कार्यालय का घेराव करते हुए जिलाध्यक्ष के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा. इसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अनुसूचित और पिछड़ों को मिल रहे आरक्षण को समाप्त करने की कोशिश कर रही है. इसके विरोध में सोनिया गांधी को संसद में आवाज उठानी चाहिए.
सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिले के कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन को घेर लिया. जिसके बाद कार्यालय में मौजूद कांग्रेसी जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी कार्यकर्ताओं के साथ बाहर आए. सरदार सेना के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा.