रायबरेली:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए जिले में लगातार नेताओं के दौरे हो रहे हैं. बुधवार को छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी कांग्रेस के वोट बैंक को मजबूत करने के लिए बछरांवा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. उन्होंने सेहंगों तमनपुर गांव में सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण किया.
इस दौरान कांग्रेसियों का हुजूम कार्यक्रम में देखने को मिला. उन्होंने छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का फूल मालाओं से स्वागत किया और जमकर नारे लगाए. जिले की बछरांवा विधानसभा के सेहंगों तमनपुर गांव में भूपेश बघेल ने जनसभा को भी संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि किसान देश की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं.
उन्होंने भाषण में महात्मा गांधी से लेकर प्रियंका गांधी का जिक्र किया. साथ ही छत्तीसगढ़ में धान 2,500 रुपये प्रति क्विंटल खरीदे जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने किसानों से वायदा किया था कि उनका कर्ज माफ किया जाएगा. शपथ ग्रहण करने के कुछ ही घंटों बाद किसानों का नौ हजार करोड़ का कर्ज हमने माफ किया था.