उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में भूपेश बघेल ने कहा- किसान देश की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं - raebareli news in hindi

छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) बुधवार को रायबरेली पहुंचे. उन्होंने रायबरेली बछरांवा विधानसभा क्षेत्र के सेहंगों तमनपुर गांव में सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण किया.

रायबरेली में भूपेश बघेल
रायबरेली में भूपेश बघेल

By

Published : Dec 29, 2021, 5:55 PM IST

रायबरेली:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए जिले में लगातार नेताओं के दौरे हो रहे हैं. बुधवार को छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी कांग्रेस के वोट बैंक को मजबूत करने के लिए बछरांवा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. उन्होंने सेहंगों तमनपुर गांव में सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण किया.

जनसभा को संबोधित करते छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

इस दौरान कांग्रेसियों का हुजूम कार्यक्रम में देखने को मिला. उन्होंने छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का फूल मालाओं से स्वागत किया और जमकर नारे लगाए. जिले की बछरांवा विधानसभा के सेहंगों तमनपुर गांव में भूपेश बघेल ने जनसभा को भी संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि किसान देश की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं.

उन्होंने भाषण में महात्मा गांधी से लेकर प्रियंका गांधी का जिक्र किया. साथ ही छत्तीसगढ़ में धान 2,500 रुपये प्रति क्विंटल खरीदे जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने किसानों से वायदा किया था कि उनका कर्ज माफ किया जाएगा. शपथ ग्रहण करने के कुछ ही घंटों बाद किसानों का नौ हजार करोड़ का कर्ज हमने माफ किया था.

भूपेश बघेल ने कहा कि इंदिरा गांधी जब प्रधानमंत्री बनी थीं, तो देश में अनाज की भारी किल्लत थी. अमेरिका से अनाज खरीदना पड़ा था. तभी इंदिरा जी ने प्रण किया था और हरित क्रांति और श्वेत क्रांति की शुरुआत की थी. इसका नतीजा है कि आज हमारे किसान इतना अनाज पैदा करते हैं कि अगर देश में तीन साल लगातार सूखा पड़ जाए, तब भी अनाज कम नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ी से महिला कार्यकर्ता हुई घायल

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सिद्धांत है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है. कांग्रेस के नेताओं ने हमेशा ही किसानों के हित के लिए लड़ाई लड़ी है, चाहे वो जवाहर लाल नेहरू हों या सरदार वल्लभ भाई पटेल हों या फिर राहुल व प्रियंका गांधी हों.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details