रायबरेली:प्रदेश सरकार भूमाफियाओं को लेकर सख्त है. प्रदेश भर में जमीन कब्जों की जांच पड़ताल की जा रही है और भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार शिकंजा कस रही है, लेकिन जिले में अभी भी भूमाफियाओं का बोलबाला है. इसे लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर साधु संतों ने प्रदर्शन किया और मदद की गुहार लगाई.
भूमाफियाओं से परेशान साधुओं ने डीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन - raebareli news
रायबरेली जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर मंगलवार को भूमाफियाओं से परेशान साधु संतों ने प्रदर्शन किया और मदद की गुहार लगाई. साधु संतों का कहना है डलमऊ गंगा घाट के पास स्थित प्राचीन शिव मंदिर की जमीन पर भूमाफियाओं कब्जा कर रहे हैं.
साधुओं ने किया प्रदर्शन
साधु संतों का आरोप है कि जिले के डलमऊ गंगा घाट के पास स्थित प्राचीन शिव मंदिर की जमीन पर भूमाफिया कब्जा कर रहे हैं. इससे परेशान होकर काफी संख्या में साधु संतों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया, लेकिन यहां उन्हें मायूसी हाथ लगी क्योंकि बड़े डीएम कार्यालय में मौजूद नहीं थे. जिसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है.