उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भूमाफियाओं से परेशान साधुओं ने डीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन - raebareli news

रायबरेली जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर मंगलवार को भूमाफियाओं से परेशान साधु संतों ने प्रदर्शन किया और मदद की गुहार लगाई. साधु संतों का कहना है डलमऊ गंगा घाट के पास स्थित प्राचीन शिव मंदिर की जमीन पर भूमाफियाओं कब्जा कर रहे हैं.

साधुओं ने किया प्रदर्शन
साधुओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 31, 2021, 2:41 PM IST

रायबरेली:प्रदेश सरकार भूमाफियाओं को लेकर सख्त है. प्रदेश भर में जमीन कब्जों की जांच पड़ताल की जा रही है और भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार शिकंजा कस रही है, लेकिन जिले में अभी भी भूमाफियाओं का बोलबाला है. इसे लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर साधु संतों ने प्रदर्शन किया और मदद की गुहार लगाई.

साधु संतों का आरोप है कि जिले के डलमऊ गंगा घाट के पास स्थित प्राचीन शिव मंदिर की जमीन पर भूमाफिया कब्जा कर रहे हैं. इससे परेशान होकर काफी संख्या में साधु संतों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया, लेकिन यहां उन्हें मायूसी हाथ लगी क्योंकि बड़े डीएम कार्यालय में मौजूद नहीं थे. जिसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है.

साधुओं ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी साधु संतों का कहना है कि प्राचीन शिव मंदिर की कीमती जमीन को भूमाफिया कब्जा करने में लगे हुए हैं. जमीन बचाने के लिए पहले तो स्थानीय थाना डलमऊ कोतवाली पर पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन जब वहां किसी ने नहीं सुनी तो अब वह जिला मुख्यालय पर पहुंचे हैं. संतों का कहना है कि हम लोग काफी दिनों से परेशान हो रहे हैं, लेकिन कोई मदद नहीं कर रहा है.इस मामले में अपर जिला अधिकारी राजस्व प्रेम प्रकाश उपाध्याय का कहना है कि इस पूरे मामले में डलमऊ एसडीएम को जांच के लिए निर्देशित किया गया है जल्द ही पूरे प्रकरण के विवाद को हल करा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details