रायबरेली: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद भी सपा नेता खुलेआम दबंगई कर रहे हैं. पुलिस की आरामतलबी आमजनों पर भारी पड़ रही है. मामला पूर्व काबीना मंत्री व सपा प्रवक्ता मनोज कुमार पाण्डेय के रायबरेली के बछरावां विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज से जुड़ा हुआ है. सपा नेता के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर सरेआम दिन दहाड़े लोडर स्वामी को महज छोटी सी दुर्घटना पर डंडे से जमकर पीटा.
पीड़ित ने बयां किया दर्द. बता दें कि सपा नेता के बेटे की दिनदहाड़े की गई इस गुंडई के मामला को दबा दिया गया था, लेकिन मीडिया के संज्ञान में आते ही मामले ने जोर पकड़ लिया.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के बावन बुजुर्ग निवासी रामचंद्र यादव का लोडर यूपी 33 ए टी 8597 महराजगंज के कृषि केंद्र से जुड़ा है. वह कृषि यंत्र व बीज आदि की सप्लाई का काम करता है. सोमवार को रामचंद्र शिवगढ़ थाना क्षेत्र में लोडर से धान के बीज की डिलीवरी करने चालक के साथ गए थे. वापसी में शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के पास एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में उनका लोडर सामने से आ रहे सपा के बछरावां विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज के बेटे की लग्जरी कार से टकरा गई.
...और वाहन स्वामी को लगा डंडे से पीटना
दोनों गाड़ियों की टक्कर से सपा नेता के बेटे अनुज त्रिवेदी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. यह देख लोडर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन उसके कोप का भाजन रामचंद्र बन गया. अनुज ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोडर मालिक को दिनदहाड़े सरेराह डंडे से पीटना शुरू कर दिया, जबकि नेता के बेटे के साथ उसके साथियों ने उसे जमकर गालियां दी. पीड़ित ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. मामला रफा दफा भी हो जाता, लेकिन मामले की भनक मीडिया को लगी और पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें:गंगा में बहकर आए शव, जिला प्रशासन ने 24 घंटे निगरानी का दिया आदेश
पीड़ित रामचंद्र ने बताया कि दो दिन पहले दोपहर में वह अपने चालक के साथ शिवगढ़ कृषि इकाई से सामान छोड़कर आ रहे थे. रामपुर मोड़ के पास एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में लोडर एक कार से टकरा गई. इस पर कार सवार सपा नेता आलू महाराज के पुत्र अपने 3 साथियों के साथ गाड़ी से उतरे और गालियां देते हुए डंडे से पीटना शुरू कर दिया. उनकी पिटाई से शरीर पर कई जगह निशान पड़ गए हैं.
आरोपी गिरफ्तार
फोन पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र का मामला है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.