रायबरेलीःजिले के हरचंदपुर में चकबन्दी के विरोध में ग्रामीण और पुलिस के बीच हुई झड़प मामले पर राजनीतिक दलों ने राजनीति शुरू कर दी है. मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अपने लाव लश्कर के साथ गुनावर गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बात कर प्रदेश सरकार पर जमकर तंज कसा. वहीं बुधवार को सपा का प्रतिनिधि मंडल भी ग्रामीणों के बीच पहुंच गया. उन्होंने भी प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर प्रहार किया.
ये है पूरा मामला
दअरसल जिले की सदर तहसील के गुनावर कमंगरपुर गांव में शनिवार को राजस्व की चकबंदी टीम गांव की जमीनों की पैमाइश करने पहुंच थी. उन्होंने पूर्व में इसकी सूचना ग्रामीणों को नहीं दी. अचानक टीम द्वारा अपने खेतों की पैमाइश करने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और चकबंदी टीम का विरोध करने लगे. इस पर टीम ने मौके पर पुलिस बुला ली. हरचंदपुर थाना प्रभारी अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को लाठियों के बल पर खदेड़ना शुरू किया.
इससे मौके पर मौजूद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और भीड़ की ओर से पथराव शुरू हो गया. जिससे पुलिस कर्मियों में भगदड़ मच गई. पथराव में हरचंदपुर थाना प्रभारी और दो महिला सिपाही घायल हो गई. उधर दर्जनों ग्रामीणों को भी चोटे आई. दूसरे दिन पुलिस ने 115 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया. जैसे ही इसकी जानकारी राजनीतिक दलों को हुई, उनमें मौके पर पहुंचने की होड़ लग गई. कल जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, एमएलसी और दर्जनों कांग्रेसियों के साथ मौके पर पहुंचे. वही बुधवार को सपा का प्रतिनिधि मंडल सुनील सिंह साजन, मनोज पांडेय और पूर्व विधायकों के साथ गुनावर गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मिलकर उनसे मामले की जानकारी की.
इसे भी पढ़ें- चकबंदी मामले में पुलिस पर पथराव का वीडियो वायरल, 115 लोगों पर FIR
पूर्व मंत्री और एमएलसी सुनील सिंह साजन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपाई गुंडों द्वारा पिछड़ों, गरीबों की जमीन पर जबरिया कब्जा किया जा रहा है. उनके साथ अन्याय किया जा रहा है. अन्याय तो पूरे प्रदेश में हो रहा है, लेकिन योगी सरकार न्याय की बात करती है और उनके लोग ही गरीबों पर अन्याय कर रहे हैं. हम उन लोगों के साथ खड़े हैं और उनकी एक इंच जमीन भाजपाइयों को कब्जा नहीं करने देंगे.