रायबरेली: प्रदेश परिवहन विभाग के आदेश पर रायबरेली बस स्टैंड पर गुरुवार को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण बस सेवा का शुभांरभ किया. इस सेवा के शुरू होने से कई गांव ब्लाकों और जिला मुख्यालय से जुड़ेंगे. इससे ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी.
रायबरेली: DM ने हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण बस सेवा का किया शुभारंभ
उत्तर प्रदेश के रायबरेली डीएम ने हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण बस सेवा का शुभांरभ किया है. इस सेवा के शुरू होने से कई गांव ब्लाकों और जिला मुख्यालय से जुड़ेंगे.
DM शुभ्रा सक्सेना ने ग्रामीण बस सेवा का किया शुभारंभ
दरअसल प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्यधारा में लाने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी के चलते उसने जिन इलाकों में परिवहन की सुविधा नहीं है, उन इलाकों में परिवहन विभाग की सेवा शुरू कराई जा रही है. जिले के बस स्टॉप से भी एक बस को हरी झंडी दिखाकर डीएम शुभ्रा सक्सेना ने रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस सेवा के शुरू होने से सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोग ब्लाकों और मुख्यालय से जुड़ेंगे.