रायबरेली:मंगलवार को शहर के प्रमुख चौराहों पर लॉकडाउन में ड्यूडी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्यों ने गमछा पहनाकर सम्मानित किया. इस मौक पर कोतवाली प्रभारी अतुल सिंह, चौकी प्रभारी व तमाम सिपाही मौजूद रहे.
रायबरेली: कोरोना वॉरियर्स को गमछा देने सड़क पर उतरे संघ कार्यकर्ता - कोविड-19
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में आज संघ कार्यकर्ताओं ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों और सफाई कर्मियों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु गमछा बांटा.
संघ कार्यकर्ताओं ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी को पहनाया गमछा
आरएसएस के विभाग सेवा प्रमुख गया प्रसाद ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स के लिए मास्क की अपेक्षा गमछा वितरण पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. जिले के भदोखर समेत कई थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए मुस्तैद पुलिसकर्मियों को गमछा वितरित किया जा रहा है, ताकि लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ कोरोना वारियर्स स्वयं की भी देखभाल कर सकें. इस दौरान मौजूदा सफाई कर्मियों को भी गमछा दिया गया.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST