उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह, बस स्टेशन पर आयोजित होगी रोडवेज कार्यशाला - 31st National Road Safety Week in raebareli

यूपी के रायबरेली में 31वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. इसी के तहत बुधवार को राज्य सड़क परिवाहन डिपो में रोडवेज चालकों व परिचालकों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा. चालकों व परिचालकों को यातायात नियमों से संबंधित जानकारी दी जाएगी.

etv bharat
संदीप जायसवाल, एआरटीओ

By

Published : Jan 15, 2020, 9:25 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: जिले में आयोजित हो रही 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. वहीं इसी के तहत 15 जनवरी बुधवार को राज्य सड़क परिवाहन डिपो में रोडवेज चालकों व परिचालकों के लिए विशेष कार्यशाला का करेगा. बड़ी संख्या में रोडवेज कर्मचारी इसमें शामिल हो सकते हैं.

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया गया आयोजन.

खास बात यह है कि इस कार्यशाला में रोडवेज कर्मचारियों को विशेषतौर पर चालकों व परिचालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ सड़क सुरक्षा से जुड़े नए मानकों से भी रूबरू कराया जाएगा. जिले में 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. परिवाहन डिपो में रोडवेज चालकों व परिचालकों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.

कार्यशाला में चालकों व परिचालकों को यातायात नियमों से संबंधित जानकारी दी जाएगी. जनपद में 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर विविध आयोजन किए जा रहे हैं. पहले दिन बाइक से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया था. दूसरे व तीसरे दिन स्कूली बच्चों के साथ मिलकर पोस्टर, रंगोली व क्विज कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. साथ ही बुधवार को इसी कड़ी में बेहद महत्वपूर्ण आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें:कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में बदलाव, अब इस तारीख से शुरू होगा कार्यक्रम

शहर के बस स्टेशन पर डिपो के ड्राइवर व कंडक्टर समेत विभिन्न कर्मचारियों के लिए सुरक्षा नियम व मानकों को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.
-संदीप जायसवाल, एआरटीओ

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details