रायबरेली:बस अड्डे पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर कुछ युवकों ने एक बस चालक की पिटाई कर दी. इससे गुस्साए रोडवेज कर्मियों ने चक्का जाम कर दिया. कर्मियों का कहना है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं कर लिए जाते तब तक बसों का परिचालन बंद रखा जाएगा. चक्का जाम से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
रायबरेली: दबंगों ने की चालक की पिटाई, नाराज रोडवेज कर्मियों ने किया चक्का जाम
बस अड्डे पर एक ड्राइवर की पिटाई से नाराज रोडवेज कर्मियों ने चक्का जाम कर दिया है. कर्मी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. प्रशासन ने प्रदर्शन कर रहे कर्मियों को समझाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी.
रायबरेली में रोडवेज कर्मियों ने किया चक्का जाम
क्या है पूरा मामला
- भीरा से आने वाली लखनऊ के यात्रियों को लेने आई थी बस स्टॉप.
- बस ड्राइवर की स्टॉप पर खड़े एक बाइकसवार युवक से हुई कहासुनी.
- युवक ने अपने साथियों को बुलाया और कर दी ड्राइवर की पिटाई.
- चालक के साथियों के पहुंचने से पहले ही आरोपी युवक हुए फरार.
- आक्रोशित कर्मियों ने किया हंगामा और किया चक्का जाम.
- जाम की सूचना पर पहुंचा पुलिस प्रशासन.
- पुलिस के समझाने से भी हटने को तैयार नहीं हुए रोडवेज कर्मी.
मैं बस लेकर स्टॉप पर आया था. यहां बस के स्थान पर एक युवक ने बाइक खड़ी कर रखी थी. मैंने उसे बाइक हटाने को कहा तो उसने हटाने से इंकार कर दिया. जोर देने पर उसने अपने साथियों को बुलाया और मुझ पर हमला कर दिया. इस तरह के मामले आए दिन होते रहते हैं. चालक और परिचालकों पर दबंगई दिखाई जाती है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बिना हम चक्का जाम रखेंगे.
- अमर बहादुर, पीड़ित चालक
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST