उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: 'सड़क सुरक्षा सप्ताह' कार्यशाला के माध्यम से लोगों को किया जाएगा जागरूक - rae bareli news

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में 16 सितंबर से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. शासन द्वारा प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के मकसद से हर तीसरे माह सड़क सुरक्षा मनाये जाने का निर्णय लिया गया है. सरकार की इस पहल से निश्चित तौर पर सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या में कमी आने की उम्मीद है.

सड़क सुरक्षा सप्ताह.

By

Published : Sep 10, 2019, 7:52 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन जिले में 16 सितंबर से शुरू होगा. रायबरेली उपसंभागीय परिवाहन कार्यालय के प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने कहा है कि आम जनमानस के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के मकसद से इस आयोजन को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है.

सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजन के बारे में जानकारी देते एआरटीओ राघवेंद्र सिंह.

जानें ईटीवी भारत से बातचीत में एआरटीओ ने क्या बताया

  • एआरटीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में 16 सितंबर से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा.
  • शासन की मंशा के अनुरुप हर तीसरे महीने ऐसे अभियानों का आयोजन किया जाता है.
  • इस आयोजन में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और ऑटो एसोसिएशन से जुड़े ड्राइवरों को जागरूक किया जाएगा.
  • इस बार के आयोजन में रोडवेज बस चालकों के लिए भी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.
  • अभियान में इस बार स्कूल वाहन अधिनियम और नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर भी विशेष जोर दिया जाएगा.
  • परिवहन विभाग से जुड़े सभी स्टेक होल्डर्स को एक मंच पर लाकर जन सहभागिता के जरिए नियमों का प्रचार प्रसार किया जाएगा.
  • विभाग ने सप्ताह के सभी आयोजनों को लेकर तैयारी पूरी कर ली हैं.

    इसे भी पढ़ें- बिजनौर: पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details