रायबरेली/अमेठी: दुनिया मे पेट्रोलियम उत्पादों के अपार स्रोत के लिए पहचाने जाने वाले क्षेत्र मिडिल ईस्ट की प्रतिभा अब आरजीआईपीटी (RGIPT) के बलबूते निखरेगी. बहादुरपुर के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी (RGIPT) में पेट्रोलियम से जुड़े रिसर्च वर्क के जरिए अपने हुनर में नया रंग भरने का विदेशी छात्रों को भी जल्द ही अवसर मिलेगा. संसद के विशेष अधिनियम के जरिए स्थापित हुए इस राष्ट्रीय महत्व के संस्थान की साख में अंतरराष्ट्रीय रुतबे की पहचान भी जल्द ही जुड़ने की उम्मीद है.
विदेशी छात्रों को भी 'पेट्रोलियम विशेषज्ञ' बनने का मौका देगा अमेठी का RGIPT - स्टडी इन इंडिया
अमेठी के बहादुरपुर में स्थित राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी (RGIPT) मिडिल ईस्ट क्षेत्र के छात्रों की प्रतिभा को निखारने का काम करेगी. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'स्टडी इन इंडिया' के तहत वह इन छात्रों को पेट्रोलियम विशेषज्ञ बनने में उनकी मदद करेगा. इसके लिए वह सरकार के साथ MoU भी साइन कर रहा है
ये भी पढ़ें: गोरखपुर: 'MMMTU' को विश्व प्रोग्रामिंग दक्षता में मिला 44वां स्थान
संस्थान में इंजीनियरिंग पढ़ाई के ट्रेंडों में होगा इजाफा
RGIPT के डायरेक्टर में बताया कि आने वाले सत्र में संस्थान के अंडरग्रेजुएट कोर्स में तीन नए ट्रेड का संचालन शुरु होगा. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के अलावा एनर्जी इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन को भी शामिल किया जाएगा. फिलहाल, आरजीआईपीटी में पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी के अलावा केमिकल इंजीनियरिंग से जुड़े ट्रेडों के तकनीकी महारथी बनने का अवसर प्रदान किया जा रहा है.