रायबरेलीः प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी जिले में लगातार बढ़ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमित 50 मरीज सामने आ चुके हैं. लेकिन राहत की बात ये है कि इनमें से 44 मरीज इलाज के बाद अस्पताल से डिजार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं. ऐसे में अब रायबरेली जिले के जल्द ही रेड जोन से बाहर निकलने की उम्मीद है.
रायबरेली में 50 कोरोना संक्रमितों में 44 हुए स्वस्थ, 6 का इलाज जारी - रायबरेली में 6 कोरोना संक्रमित
कोरोना संकट काल में उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जिले के लिए अच्छी खबर. जिले में अब तक मिले 50 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 44 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो गये हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना के अब सिर्फ 6 एक्टिव मरीज ही बचे हैं.
जिले में कोरोना के सिर्फ 6 एक्टिव केस
बीते दिनों जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे. जिसके बाद मरीजों की संख्या 50 तक पहुंच गयी थी. इसे लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ था. लेकिन अब ये आंकड़ा कम होने लगा है. शुक्रवार को फिर एक कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के बाद रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जिसके बाद जिले में इलाज के बाद ठीक हुए कुल मरीजों का आंकड़ा 44 तक पहुंच गया है और अब जनपद में कोरोना के सिर्फ 6 एक्टिव केस बचे हैं.
शुक्रवार को निगेटिव आए कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज बटोही रिसॉर्ट में बने आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था. रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर ये जानकारी दी.