रायबरेली: लॉकडाउन के दौर में खाकी का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. अक्सर निरंकुश होने का इल्जाम झेलने वाली पुलिस अब जरुरतमंदो को राहत सामग्री देकर उनका संबल बढ़ाती नजर आ रही है.
रायबरेली: राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं पुलिसकर्मी - रायबरेली में ल़ॉकडाउन का उल्लंघन
यूपी के रायबरेली में पुलिस लॉकडाउन की शुरूआत से लगातार लोगों की मदद कर रही है. शहर के गरीब और कमजोर तबके के लोगों को भोजन और राहत सामग्री उपलब्ध करा रही है. पुलिस ने अपनी इस कार्यशैली से लोगों को अपना मुरीद बना लिया है.
![रायबरेली: राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं पुलिसकर्मी reabareli police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6704436-28-6704436-1586285216860.jpg)
यही कारण है कि आमतौर पर पुलिस की कारगुजारियों से त्रस्त रहने वाले रायबरेली के नगरवासियों को अब खाकी ने अपना मुरीद बना लिया है. दरअसल लॉकडाउन के शुरुआती दिनों से ही कोतवाली पुलिस की ओर से शहर के गरीब और कमजोर तबके के लोगों को भोजन और राहत सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही जा रही थी.
जैसे-जैसे लॉकडाउन के दिन बीत रहे है पुलिस की ओर से राहत सामग्री बांटने की संख्या और दर में इजाफा देखा जा रहा है. यही कारण है कि 'मित्र पुलिस' का स्वरुप सही मायनों में लॉकडाउन के दौरान रायबरेली में देखने को मिल रहा है.