रायबरेली:यूपी सरकार बालिकाओं और महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए मिशन शक्ति जैसे कई कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. इन सबके बावजूद महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश नहीं लगता दिख रहा. जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. रिश्ते में चाचा लगने वाले युवक ने रिश्तों को शर्मसार करते हुए इस घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
मामला जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. जहां सोमवार शाम एक युवती को घर में अकेला पाकर रिश्ते में चाचा लगने वाले युवक ने अपनी हवस का शिकार बना डाला और मौके से फरार हो गया. युवती ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी तो उनके होश उड़ गए. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर युवती को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी की तलाश शुरू कर दी.