रायबरेली: जगतपुर थाना क्षेत्र में 19 नवम्बर को एक दिव्यांग की बेटी के साथ गांव के ही चार लोगों ने सामुहिक दुष्कर्म किया. आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया. पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी के तीन गिरफ्त से बाहर हैं. आरोपी पीड़िता का वीडियो वायरल कर उसे धमका भी रहे हैं. इससे परेशान पीड़िता बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लेकर दिव्यांग पिता के साथ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने पहुंची और आत्मदाह की बात कही.
पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
- बीते 19 नवंबर को जगतपुर थाना क्षेत्र में एक युवती से चार लोगों ने सामुहिक दुष्कर्म किया.
- आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद पीड़िता का वीडियो बनाया और उसे धमका रहे हैं.
- पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि तीन आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं.
- तीनों आरोपी पीड़िता के परिजनों को धमका रहे हैं.
- पीड़िता एसपी ऑफिस पहुंची. उसे कार्रवाई का आश्वासन मिला.
- पीड़िता का कहना है कि उसे न्याय नहीं मिला, तो वह आत्मदाह कर लेगी.