उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: दिव्यांग पिता संग एसपी ऑफिस पहुंची दुष्कर्म पीड़िता, आत्मदाह की चेतावनी - न्याय के लिए एसपी ऑफिस पहुंची दुष्कर्म पीड़िता

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में दुष्कर्म के करीब डेढ़ महीने बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. न्याय की गुहार लेकर पीड़िता एसपी के कार्यालय पहुंची. उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. पीड़िता का कहना है कि उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगी.

etv bharat
एसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता.

By

Published : Jan 2, 2020, 10:06 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: जगतपुर थाना क्षेत्र में 19 नवम्बर को एक दिव्यांग की बेटी के साथ गांव के ही चार लोगों ने सामुहिक दुष्कर्म किया. आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया. पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी के तीन गिरफ्त से बाहर हैं. आरोपी पीड़िता का वीडियो वायरल कर उसे धमका भी रहे हैं. इससे परेशान पीड़िता बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लेकर दिव्यांग पिता के साथ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने पहुंची और आत्मदाह की बात कही.

न्याय के लिए एसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता.

पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

  • बीते 19 नवंबर को जगतपुर थाना क्षेत्र में एक युवती से चार लोगों ने सामुहिक दुष्कर्म किया.
  • आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद पीड़िता का वीडियो बनाया और उसे धमका रहे हैं.
  • पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि तीन आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं.
  • तीनों आरोपी पीड़िता के परिजनों को धमका रहे हैं.
  • पीड़िता एसपी ऑफिस पहुंची. उसे कार्रवाई का आश्वासन मिला.
  • पीड़िता का कहना है कि उसे न्याय नहीं मिला, तो वह आत्मदाह कर लेगी.

इसे भी पढ़ें-मेरठ: 30 पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने का किया गया प्रयास, पुलिस ने जारी किया वीडियो

इस मामले में मुकदमा दर्ज है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है. क्षेत्राधिकारी से बात की गई है. जल्द ही बाकी बचे आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.
-नित्यानंद रॉय, एएसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details