रायबरेली : सोनिया गांधी आज रायबरेली से नामांकन करने के पहले केंद्रीय कार्यालय पहुचीं, जंहा पर उन्होंने पूजा-अर्चना की. उसके बाद उनका काफिला रोड शो के लिए निकल पड़ा. रोड शो के बाद सोनिया गांधी ने नामांकन दाखिल किया.
रायबरेली में सोनिया ने पूजा कर शुरू किया रोड शो, फिर नामांकन
सोनिया गांधी के नामांकन को लेकर सर्मथकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सोनिया ने पहले केंद्रीय कार्यालय में पूजा की. इसके बाद रोड शो किया. रोड शो के बाद सोनिया ने नामांकन किया.
सोनिया गांधी का नामांकन
सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका रॉबर्ट वाड्रा और उनका बेटा रेहान भी मौजूद है. रोड शो के दौरान सड़क पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता हाथों में झंडे लिए हुए थे और वहीं चौकीदार चोर के नारे भी बीच-बीच में सुनाई पड़ रहे थे. रोड शो के बाद सोनिया गांधी नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचीं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST