रायबरेली : प्रदेश भर में दो दिनों पहले हुई बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से खेतों में लगी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है. सरसों और आलू की तैयार फसल लगभग बरबाद हो गई है, वहीं गेहूं की फसल के लिए यह बारिश फायदेमंद साबित हो सकती है.
बारिश और ओलावृष्टि से फसलें हुई खराब, किसानों को भारी नुकसान
आलू की फसल को खोदते हुए किसान अपनी किस्मत को कोस रहे हैं. वहीं राहत की बात यह है कि ये बारिश गेहूं की फसल के लिए अमृत साबित हो सकती है.
भारी ओलावृष्टि के कारण खेतों में लहलहाते सरसों के फूल झड़ गए. वहीं आलू के पौधे भी टूट गए और तैयार आलूओं में सड़न शुरू हो गई है. इस नुकसान के कारण किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं. आलू की फसल को खोदते हुए किसान अपनी किस्मत को कोस रहे हैं. वहीं राहत की बात यह है कि ये बारिश गेहूं की फसल के लिए अमृत साबित हो सकती है.
किसान रामशरण ने बताया कि बारिश से नुकसान तो भारी हुआ है. सरसों के पौधे ओले के कारण जमीन पर पसर गए हैं, तो वहीं आलू भी सड़ रहे हैं. गेहूं के पौधे अभी छोटे-छोटे हैं, तो उनके लिए यह बारिश फायदेमंद होगी. सारी मेहनत बरबाद हो गई है.