रायबरेली: रेलवे के निजीकरण को लेकर रेल कर्मी पिछले काफी समय से विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर वे कई बार धरना प्रदर्शन कर सरकार को अल्टीमेटम दे चुके हैं. इसके बावजूद रेल मंत्रालय ने निजीकरण का काम जारी रखा. रविवार को निजीकरण के खिलाफ जिले के रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों रेलकर्मी प्लेटफॉर्म पर उतर आए और नारेबाजी करने लगे.
रायबरेली में रेलवे निजीकरण का विरोध, कर्मियों ने प्लेटफॉर्म पर किया प्रदर्शन - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के रायबरेली जिले में रेलवे के निजीकरण को लेकर सैकड़ों कर्मी विरोध में उतर आए. रेलवे कर्मियों ने के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर विरोध प्रदर्शन कर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर निजीकरण बंद नहीं किया गया तो वे हड़ताल को बाध्य होंगे.
विरोध प्रदर्शन के दौरान रेल कर्मियों ने कोरोना गाइडलाइन के पालन करने की बात तो जरूर की, लेकिन सामाजिक दूरी का उल्लंघन होते साफ दिखाई दिया. नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे रेल कर्मियों का कहना है कि सरकार बात कुछ करती है और करती कुछ और ही है. अगर सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो हमे मजबूर होकर हड़ताल करनी पड़ेगी.
रेल कर्मियों ने कहा कि आज का ये प्रदर्शन सिर्फ रायबरेली में ही नहीं बल्कि सारे देश में है. सरकार पर्दे के पीछे खेल-खेल रही है. इस दौरान उन्होंने 'रेल बचाओ देश बचाओ' जैसे नारे भी लगाए गए.