उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: पूर्व MLC राजा राकेश प्रताप सिंह ने सीएम को सौंपा 10 लाख का चेक - ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन

उत्तर प्रदेश के रायबरेली के पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 10 लाख का चेक सौंपा.

10 lakh rupees cheque
सीएम को सौंपा 10 लाख का चेक.

By

Published : May 11, 2020, 1:57 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: लॉकडाउन के दौरान कोई गरीब और असहाय भूखा न रहे इसके लिए हर कोई अपने स्तर पर उनकी मदद कर रहा है. इसी क्रम में रविवार को जिले के 'ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन' की तरफ से पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने सीएम योगी को 10 लाख का चेक सौंपा.

कोरोना से लोगों के बचाव के लिए 10 लाख रुपये की सहायता
कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में कई सामाजिक संगठन लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे है. रविवार को जिले के पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी निवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी से लोगों के बचाव में मदद के लिए मुख्यमंत्री को दस लाख रुपये की सहायता राशि दी.

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि, अवध के पूर्व जमींदार एवं तालुकेदारों की संस्था 'ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन' जिसके लगभग साढ़े 400 सदस्य है. कैसरबाग बारादरी एवं लखनऊ का कॉल्विन तालुकदर्स कॉलेज इसके अंतर्गत संचालित होता है. उस संस्थान के प्रयासों से मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख की धनराशि दी जा रही है.

इसके साथ ही बाराबंकी के देवा मेला कमेटी की तरफ से सर्वेश्वर बली ने सीएम योगी को 5 लाख का चेक दिया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details