रायबरेली: DM और CMO के विवाद में बुधवार को नया मोड़ सामने आया है. डीएम वैभव श्रीवास्तव के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आइसोलेशन में हैं. वहीं शासन ने बुधवार शाम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार शर्मा का तबादला कर दिया. खास बात यह रही कि CMO डॉ. संजय कुमार शर्मा का तबादला झांसी के जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर किया गया है. वहीं डॉ. वीरेन्द्र सिंह को रायबरेली की सीएमओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बता दें कि 4 सिंतबर को डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक चल रही थी. इसी दौरान एक अधीनस्थ को बिना अनुमति के बैठक से बाहर रहने की इजाजत देकर सीएमओ ने डीएम का पारा बढ़ा दिया था. नतीजा यह रहा कि डीएम मीटिंग के दौरान ही सीएमओ के खिलाफ भड़क गए और जमकर लताड़ लगाई. मामले का खुलासा तब हुआ जब 5 सिंतबर को सीएमओ महानिदेशक चिकित्सा व स्वास्थ्य को पत्र लिखकर अपनी आप बीती सुनाई थी.