उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली : राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दी खुली बहस की चुनौती

जिले की लोकसभा सीट से यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने गुरुवार को नामांकन दर्ज किया. नामांकन से पहले उन्होंने रोड शो भी किया. इस दौरान उनके साथ राहुल, प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा के साथ ही रेहान भी मौजूद रहे. यहां मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंंत्री मोदी से कुछ सवाल किए और उन्हें खुली बहस की चुनौती भी दी.

सोनिया गांधी ने दाखिल किया नामांकन

By

Published : Apr 11, 2019, 8:30 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली : सोनिया गांधी आज जिले की लोकसभा सीट पर नामांकन कराने पहुंची. इस दौरान उनके साथ राहुल, प्रियंका, रॉबर्ट वाड्रा और रेहान भी मौजूद थे. सोनिया ने पूजा करने के बाद रोड शो किया और उसके बाद नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची.

सोनिया गांधी ने दाखिल किया नामांकन

नामांकन के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए क्षेत्र में विकास कराने की बात कही. मौके पर मौजूद राहुल गांधी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रधानमनंत्री को एक बार फिर बहस करने की खुली चुनौती दी. इसके साथ ही उन्होंने सवालिया लहजे में कही कि फ्रांस के प्रधानमंत्री ने मोदी का नाम क्यों लिया और अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ क्यों दिया.

रायबरेली लोकसभा सीट से सोनिया गांधी के सामने सपा-बसपा गठबंधन ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. वहीं भाजपा की ओर से एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह को टिकट गया है. बता दें कि रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में पांचवें चरण में 6 मई को मतदान होने वाले हैं. इस सीट का इतिहास रहा है कि यहां टक्कर हमेशा सीधी होती है. फिलहाल गठबंधन के प्रत्याशी न होने से मुकाबला भाजपा और कांग्रेस का ही नजर आ रहा है. मुकाबला रोचक इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि एमएलसी दिनेश काफी समय तक गांधी परिवार के करीबी रहे हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details