रायबरेली: जिले में कोरोनो मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बावजूद कुछ लोग लापरवाही करते नजर आ रहे हैं. ऐसे लोगों पर नकेल कसने की मंशा से शहर के शहीद चौक के निकट डिग्री कॉलेज चौराहे पर महिला पुलिस थाना प्रभारी संतोष कुमारी के नेतृत्व में महिला पुलिस की टुकड़ी तैनात रही.
रायबरेली : महिला पुलिस ने थामी चौराहे की कमान, कई वाहनों के कटे चालान - रायबरेली पुलिस समाचार
यूपी के रायबरेली में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ने के बावजूद लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है. बुधवार को शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे पर रायबरेली पुलिस में महिला विंग ने कमान संभाला. महिला पुलिस इस दौरान सख्त नजर आई और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान भी काटे.
एक्शन में दिखी रायबरेली महिला पुलिस
इस दौरान थाना प्रभारी संतोष कुमारी ने लॉकडाउन के दौरान चल रहे वाहनों को रोककर जानकारी हासिल की. बिना पास के गैर जरूरी कामों के लिए निकलने वालों पर नकेल कसते हुए कई वाहनों के चालान भी काटे गए. थाना प्रभारी ने कुछ लोगों को चेतावनी देकर भी छोड़ा दिया.
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में मंगलवार को ही इजाफा होने के साथ कुल संख्या 44 हो गई है. यही कारण कि जिले में शासन-प्रशासन बेहद सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने पर जोर दे रहा है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST