उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली बनेगा सियासी अखाड़ा, भाजपा कांग्रेस दोनों ही जोर आजमाइश पर होंगे उतारू - रायबरेली की खबरें

उत्तर प्रदेश का रायबरेली आने वाले कुछ दिनों में सियासी अखाड़े की भूमिका में रहेगा. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को रायबरेली पहुंचेगीं वही स्मृती ईरानी भी इसी दिन रायबरेली का रुख कर रही हैं.

रायबरेली बनेगा सियासी अखाड़ा.

By

Published : Oct 22, 2019, 3:17 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:जनपद आने वाले कुछ दिनों में राजनीति के सूरमाओं के लिए सियासी अखाड़े की भूमिका में रहेगा. इस दौरान देश के दो सबसे बड़े सियासी दलों की जनपद में जोर आजमाइश भी देखने को मिल सकती है. कांग्रेस की ओर से जहां राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को रायबरेली पहुंचेंगी और भुएमऊ में प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों के लिए आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा होंगी.

रायबरेली बनेगा सियासी अखाड़ा.

वही केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी भी इसी दिन से दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का रुख करेंगी. अपने दौरे के दूसरे दिन स्मृति रायबरेली के सलोन जाएंगी जहां ज़िले के अग्रणी बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. इसके अलावा प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कुछ और मंत्री बुधवार को ऊंचाहार के एक कार्यक्रम में शिरकत करने रायबरेली पंहुचेंगे.


22 और 23 को प्रियंका रहेंगी रायबरेली में

कांग्रेस की नव गठित प्रदेश कार्यकारिणी की 45 सदस्यीय टीम के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर रायबरेली के भुएमऊ में आयोजित किया जा रहा. मंगलवार से शुरु हो रहे इस प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रियंका शिरकत करेंगी. इस दौरान जिला स्तरीय संगठन से जुड़े मुद्दों के साथ प्रदेश स्तर के तमाम मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. योगी सरकार के खिलाफ बेहद आक्रामक तेवरों के साथ नई कार्यकारिणी का गठन करते समय इस बार राष्ट्रीय महासचिव ने युवाओं पर दांव आजमाया है और यही कारण है कि इस शिविर में उनकी प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जाएगा.

इसके अलावा प्रदेश के कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर जोरदार हमला बोले जाने की तैयारी है, साथ ही उम्मीद की जा रही है कि बीते दिनों राजधानी लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनके परिजनों से मिलने प्रियंका रायबरेली से सीतापुर का भी रुख कर सकती है.

भाजपा के जिला संगठन की क़वायद जनपद के विकास को गति देंगी स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी 22 से अमेठी और रायबरेली के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगी. पहले दिन 22 को विशेषतौर पर उनका दौरा अमेठी के गौरीगंज और आस पास के क्षेत्रों में सीमित रहेगा, वही अगले दिन बुधवार को स्मृति रायबरेली के सलोन का रुख करेंगी. 23 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सलोन में बैंक ऑफ बड़ौदा के आयोजित कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के बाद स्मृति ईरानी बैंक की सलोन शाखा के उद्घाटन समारोह का भी हिस्सा होंगी.

बुधवार को ही ऊंचाहार में लगेगा सूबे के मंत्रियों का जमावड़ा

23 अक्टूबर को प्रदेश के श्रम विभाग द्वारा कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. भाजपा संगठन से जुड़े लोगों को दावा है कि उस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री समेत कई अन्य मंत्री भी कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं.




Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details