रायबरेली:जनपद आने वाले कुछ दिनों में राजनीति के सूरमाओं के लिए सियासी अखाड़े की भूमिका में रहेगा. इस दौरान देश के दो सबसे बड़े सियासी दलों की जनपद में जोर आजमाइश भी देखने को मिल सकती है. कांग्रेस की ओर से जहां राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को रायबरेली पहुंचेंगी और भुएमऊ में प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों के लिए आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा होंगी.
वही केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी भी इसी दिन से दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का रुख करेंगी. अपने दौरे के दूसरे दिन स्मृति रायबरेली के सलोन जाएंगी जहां ज़िले के अग्रणी बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. इसके अलावा प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कुछ और मंत्री बुधवार को ऊंचाहार के एक कार्यक्रम में शिरकत करने रायबरेली पंहुचेंगे.
22 और 23 को प्रियंका रहेंगी रायबरेली में
कांग्रेस की नव गठित प्रदेश कार्यकारिणी की 45 सदस्यीय टीम के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर रायबरेली के भुएमऊ में आयोजित किया जा रहा. मंगलवार से शुरु हो रहे इस प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रियंका शिरकत करेंगी. इस दौरान जिला स्तरीय संगठन से जुड़े मुद्दों के साथ प्रदेश स्तर के तमाम मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. योगी सरकार के खिलाफ बेहद आक्रामक तेवरों के साथ नई कार्यकारिणी का गठन करते समय इस बार राष्ट्रीय महासचिव ने युवाओं पर दांव आजमाया है और यही कारण है कि इस शिविर में उनकी प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जाएगा.