रायबरेलीःभदोखर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को अचानक सनसनी फैल गई. जहां गांव के एक घर के कमरे में बहन के साथ सो रहे 12 वर्षीय बच्चे का खून से सना रक्त रंजित शव पाया गया. बच्चे का पिता ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने गया था. जबकि मां एक निमंत्रण में गई हुई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
भदोखर थाना क्षेत्र के गुसवापुर गांव निवासी कल्लू पासी ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने गया था. वहीं, रविवार को उसकी पत्नी किसी निमन्त्रण में शामिल होने के लिए गई थी. कल्लू पासी के घर में उसका पुत्र प्रियांशु व उसकी बेटी ही केवल मौजूद थी. दोनों भाई बहन रात को घर के अंदर एक ही कमरे में सो रहे थे. वहीं, सोमवार की सुबह उसके 12 वर्षीय पुत्र प्रियांशु का खून से सना शव घर के अंदर ही पाया गया. उसकी कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी गई थी. सुबह शोर सुनकर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. मासूम प्रियांशु का गला वहीं रखी कुल्हाड़ी से काटा गया था. किशोर का खून से लथपथ शव देखकर गार्मीण भी दंग रह गए. गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है कि बंद कमरे का दरवाजा किसने खोला. जिससे हत्यारा कमरे में पहुंचकर मासूम को मौत के घाट उतार कर मौके से फरार हो गया.