उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड रिजल्ट: हाईस्कूल में 7वां स्थान लाने वाली आस्था बनना चाहती हैं डॉक्टर - high-school-examination

यूपी के रायबरेली की छात्रा आस्था श्रीवास्तव ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में सांतवा स्थान हासिल किया है. वहीं उन्होंने अपने जिले में पहला स्थान हासिल किया है.

यूपी बोर्ड रिजल्ट
यूपी बोर्ड रिजल्ट

By

Published : Jun 28, 2020, 6:42 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं. रायबरेली की दो बेटियों ने प्रदेश के हाईस्कूल के 10 टॉपरों में स्थान हासिल किया है. इनमें से एक डलमऊ के मुराइ बाग के न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा आस्था श्रीवास्तव हैं. आस्था ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में सातवां स्थान व जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है.

आस्था ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में हासिल किया सातवां स्थान.

डलमऊ के मुराई बाग के आदर्श शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट स्कूल में प्रसन्नता का माहौल है. प्रबंधक से लेकर शिक्षक तक खुशी से लबरेज नजर आए. आस्था के परिजनों ने मिठाई खिलाकर आस्था का मुंह मीठा किया. आस्था के पिता प्रभाकर श्रीवास्तव शिक्षक हैं. पिता की देखरेख में उसने अपनी पढ़ाई की.

आस्था ने हाईस्कूल परीक्षा में 600 में 566 नंबर हासिल किया है. वहीं आस्था का कहना है कि वह डॉक्टर बनकर अपने परिवार का सपना पूरा करना चाहती हैं, क्योंकि उनके परिजन यही चाहते हैं. आस्था ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों के साथ ही अपने माता-पिता को दिया.

ये भी पढ़ें:यूपी बोर्ड परीक्षा: बागपत के अनुराग और रिया बने प्रदेश के टॉपर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details