उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: रोडवेज बसों की कमाई का ग्राफ गिरा, अनलॉक-1 में नहीं पहुंच रहे यात्री - raebareli news

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में लॉकडाउन के बाद अनलॉक-1 में रोडवेज बसों का संचालन तो हुआ, लेकिन अधिक यात्रियों के न पहुंचने से राजस्व वसूली में होने वाली कमी बरकरार है. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इजाफा होने के साथ ही स्थित में सुधार होने की उम्मीद है.

arm akshay kumar
एआरएम अक्षय कुमार

By

Published : Jun 11, 2020, 10:36 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: अनलॉक-1 में रोडवेज बसों को चलने की छूट मिल गई. इसको लेकर परिवहन निगम की ओर से इंतजाम भी पूर्व में ही पूरे कर लिए गए थे. रायबरेली जिले में रोडवेज बसों के संचालन से राजस्व वसूली में इजाफा होने की बात भी कही जा रही थी. उम्मीद यह भी लगाई जा रही थी कि बड़ी संख्या में यात्रियों की मौजूदगी से प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था दोबारा पटरी पर लाई जा सकेगी. परिवहन विभाग की आस पर कोरोना का खौफ भारी पड़ता दिख रहा है.

जिले में रोडवेज बस यात्रियों की भारी कमी दिख रही है, 100 से ज्यादा बसें रोजाना डिपो में खड़ी दिखती हैं. रायबरेली डिपो में बसों की संख्या 186 के करीब है, जिनमें से 98 निगम की और बाकी अनुबंधित बसें हैं. अनलॉक-1 के पहले दिन केवल 18 बसें ही सड़कों पर निकल पाई थीं. इसके पीछे विभाग यात्रियों की तादात में भारी कमी होना बता रहा है. वहीं रायबरेली डिपो के अधिकारी अब यह दावा कर रहे हैं कि संचालन शुरू होने के 10वें दिन विभिन्न रूटों पर 75 से ज्यादा बसें फर्राटा भर रहीं हैं. आने वाले दिनों में इसमें और इजाफा होने के उम्मीद है.

रोडवेज बसों की कमाई में आयी कमी.

सड़क पर हो रहा 70 से अधिक बसों का संचालन
विभाग के प्रभारी व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अक्षय कुमार ने बताया कि संचालन के शुरुआती दिनों में यात्रियों के मध्य जागरूकता का अभाव रहा है. पर बाद में यात्रियों में परिवहन विभाग की बसों के जरिए यात्रा करना प्रारंभ किया है. करीब 15 बसों के संचालन की शुरुआत के साथ अब संख्या 75 के करीब पहुंच गई है. खास बात यह है कि आम दिनों में जहां प्रतिदिन 18-20 लाख रुपये किराया वसूली के रुप में राजस्व की कमाई होती थी. वहीं वर्तमान दिनों में भारी कमी के साथ यह घटकर महज 4 लाख प्रतिदिन के करीब ही पहुंच सकी है. हालांकि आने वाले दिनों में इसमें इजाफा होने के साथ ही स्थित में सुधार होने की उम्मीद दिख रही है.

सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था
रायबरेली डिपो के एआरएम अक्षय कुमार दावा करते हैं कि डिपो से निकल रही सभी बसें चाहे वो निगम की हों या फिर अनुबंधित सभी बसों को बेहतर तरीके से सैनिटाइज किया जाता है. साथ ही बस स्टेशन परिसर का भी हर 6 घंटे में सैनिटाइजेशन होता है. यात्रियों के लिए सभी परिचालकों को सैनिटाइजर दिए गए हैं. उन्हें अलग से कोरोना सुरक्षा किट भी मुहैया कराई गई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details