उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में साइकिल सवार को बचाने में पेड़ से टकराई सफारी, 3 की मौत, एक घायल - गुरुबख्शगंज थाना रायबरेली

बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग (Banda Bahraich National Highway) पर जिले के गुरुबख्शगंज थाना (Gurbaksh ganj thana) क्षेत्र के पास फतेहपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही सफारी कार एक साइकिल सवार को बचाने के चलते अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई.

ETV BHARAT
घटनास्थल

By

Published : Jan 28, 2022, 6:10 PM IST

रायबरेली:जिले के गुरुबख्शगंज थाना (Gurbaksh ganj thana) क्षेत्र के रमपुरवा गांव के पास उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार सफारी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी के अनुसार, बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग (Banda Bahraich National Highway) पर जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के बरवलिया के पास रमपुरवा गांव के समीप फतेहपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक सफारी कार एक साइकिल सवार को बचाने के चलते अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कार चालक अरशद व चश्मी, जिया खुर्शीद की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:खेत में पड़ा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

वही इस मामले में गाड़ी में मौजूद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज एम्बुलेंस से भिजवाया. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details